India News (इंडिया न्यूज़), World Cup Final 2023: वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल (रविवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। जिसे लेकर लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। यह दिन देश के लिए काफी बड़ा दिन होने वाला है। इस दिन भारत एक बार फिर से जीत के लिए मैदान में संघर्ष करता दिखने वाला है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज, डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स भी पहुंचने वाले हैं।
- हवाई किराये में 300 फीसदी की बढ़ोतरी
- पहली इनिंग की ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कार्यक्रम प्रस्तुती
फलाइट्स और होटलों का किराए में बढ़ोतरी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले में सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसेक लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक भी किया है। जिसमें सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी पर जायजा लिया गया। बता दें इस मैच को देखने के लिए दुनिया भर से क्रिकेट प्रशंसक भारत आने वाले हैं।
जिसकी वजह से फलाइट्स और होटलों का किराया काफी बढ़ गया है। आम दिनों में दिल्ली और मुंबई से अहमदाबाद जाने के लिए तत्काल टिकट केवल 8 हजार से 10 हजार तक होता था। वहीं 18 से 20 नवंबर का हवाई किराये में 300 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके मुताबिक यहां का किराया लगभग 31 हजार से 43 हजार तक पहुंच चुका है। वहीं होटलों में रुम का किराया 6,500-12,500 रुपये से बढकर 25,000 से 2 लाख रुपये पहुंच चुका है।
कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
वहीं बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक World Cup 2023 पहली इनिंग की ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान आदित्य गाधवी परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं। इसके बाद इनिंग खत्म होते हीं आधे घंटे के ब्रेक में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी भी अपनी कलाकारी पेश करते दिखने वाले हैं।
वहीं सूत्रों और रिपोर्टों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लगभग आठ राज्यों के मुख्यमंत्री World Cup 2023 फाइननल मुकाबले को देखने पहुंच सकते हैं। इनके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अधिकारी, मीडियाकर्मियों, टीम प्रायोजकों, कॉर्पोरेट दिग्गजों, वीवीआईपी, मशहूर हस्तियों के साथ-साथ दुनिया भर से क्रिकेट प्रशंसक अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं। जिसके लिए फाइव स्टार होटलों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है।
Also Read:
- Sanjay Singh: अमृतसर कोर्ट में पेश हुए संजय सिंह, पीएम मोदी पर दिया बड़ा बयान
- Israel-Hamas War: नेतन्याहू पर कांग्रेस नेता का विवादित बयान, जानें क्या कहा
- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में हिंदुत्व पर राजनीति शुरु, हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया बयान