WPL MIW vs GG: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शानिवार (4 मार्च) को हुए वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रनों की मात दी है। बता दें टीम की इस जीत में मुंबई टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अहम योगदान दिया है।
गुजरात को मिला था 208 रनों का लक्ष्य
इस मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को मैच जीतने के लिए 208 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन बेथ टीम (गुजरात टीम की कप्तान) महज 64 रनों तक पहुंच पाई। गुजरात जाएंट्स के खिलाड़ी का मुंबई का मुकाबला नहीं कर सकें।
हरमनप्रीत कौर ने जड़े 14 चौके
बता दें गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। जहां मुंबई की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। वहीं उसके जवाब में गुजरात की टीम 15.1 ओवर में महज 64 रन ही बनाएं। मुंबई के लिए बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 30 गेंद की पारी में 14 चौके लगाए। उन्होनें 30 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और पारी में 14 चौके जड़े। वहीं, ओपनर हैली मैथ्यू ने 31 गेंदों पर 47 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
गुजरात के गेंदबाजों ऐसा रहा हाल
अगर हम बात करें गुजरात जाएंट्स की तो यहां स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। स्नेह राणा ने 4 ओवर में 43 रन देकर 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा एश्ले गार्डेनर, तानुजा कंवर और जॉर्जिया वेयरहम को 1-1 कामयाबी मिली।
ये भी पढ़े: खुशखबरी! गर्मी से राहत के आसार, अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी बारिश