India News (इंडिया न्यूज़), Wrestlers Controversy: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के महिला पहलवानों के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट महिमा राय सिंह की अदालत में सुनवाई की गई। बता दें सीएमएम महिमा राय ने कि इस मामले को MP-MLA कोर्ट के एसीएमएम हरजीत सिंह जसपाल के पास भेज दिया। अब राउज एवेन्यू कोर्ट स्थित MP-MLA कोर्ट इस मामले पर 27 जून को सुनवाई करेगी।

बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट में 1000 पेज की चार्जशीट दाखिल किया है। 6 महिला पहलवनों ने कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। आरोपियों में बृजभूषण के अलावा भारतीय कुश्ती महासंघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है। चार्जशीट में पहलवानों के मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान को अहम आधार माना गया है। बृजभूषण के खिलाफ करीब 7 गवाह मिले हैं। वहीं यौन शोषण की कथित जगह पर उनकी मौजूदगी के भी सबूत मिले हैं।

11 जुलाई को होंगे WFI के अध्यक्ष के चुनाव

वहीं भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव अब 11 जुलाई को होंगे। पहले ये चुनाव 6 जुलाई को होने थे, लेकिन 5 राज्यों के कुश्ती संघों की आपत्ति के बाद इसमें बदलाव किया गया है। इसमें  महाराष्ट्र, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्य आपत्ति जता रहे थे।

यह भी पढ़े-