Wrestlers’ Protest: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मु्द्दे पर हुई है। लगभग 6 घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दे पर चर्चा हुई है उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक किया जाए। रेसलिंग फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पहलवानों ने अनुरोध किया कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। उन्होंने मांगी की कि पहलवानों के खिलाफ सभी एफआईआर वापस ली जाए।
बता दें अनुराग ठाकुर ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। जिसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और बृजभूषण सिंह के मुद्दे पर लंबी बात चीत की।
Also Read:
- Lucknow News: जनशिकायतों का हो सही निस्तारण और अधिकारी क्षेत्र में रहें एक्टिव, सीएम योगी ने तमाम जनपदों के सचिवों को दिए निर्देश, कई मामलों पर की समीक्षा
- Odisha Train Accident : ममता बनर्जी ने ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ित परिवारों को दिए अनुग्रह राशि और नौकरी नियुक्ति पत्र