India news (इंडिया न्यूज़) Wrestlers protest, दिल्ली: देश के पहलवान लगतार भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से बोलते हुए पहलवान खिलाड़ी उनपर आरोप लगाया है कि पहलवान गुड टच बैड टच का यानी कि छुआछूत का रोग लेकर आए हैं। बता दें भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाएं गए हैं जिसे लेकर पहलवान उनहें गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
छुआछूत का रोग लेकर आए हैं पहलवान
बृजभूषण शरण सिंह महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पर मऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या – क्या हुआ, कैसे – कैसे हुआ? उन्होंने कहा, पहलवान खिलाड़ी उनपर जो आरोप लगा रहे हैं वह गुड टच बैड टच का यानी कि छुआछूत का रोग लेकर आए हैं।
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है पहलवानों का बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ये विरोध जनवरी 2023 से ही जारी है। हालंकि उसे कुछ ही दिनें में सरकार के आसवासन पर खत्म कर दिया गया था जिसके बाद पहलवानों ने ये कहते हुए की सरकार के द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया गया पहगलवानों ने दूबारा 23 अप्रैल से धरने की शुरूआत की जिसके आज एक महिने हो जाएंगे। बता दें बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, लेकिन उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। सुप्रीम कोर्ट के दखल पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था। आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जा चुके हैं। बृजभूषण से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी। पहलवान बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Rates: पेट्रोल डीजल के दामों में कितना हुआ बदलाव? ईंधन की खरीद में 2,000 रुपये के नोटों का 90 प्रतिशत इस्तेमाल