India News(इंडिया न्यूज), Wrestlers will not end the strike,नई दिल्ली: सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करने की पहलवानों की मांग को मान लिया गया है। बता दें शुक्रवार को सॉलिसिटर जनरल ने इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी। ऐसे में पहलवानों के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये अपील कि गई है कि बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए और जेल भेजा जाए। खास बात ये है कि प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पहलवानों ने इस बात की जानकारी दी कि उनका धरना अभी खत्म नहीं होगा।
ये लड़ाई सिर्फ FIR तक नहीं थी
ये माना जा रहा था कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पहलवान अपना धरना खत्म कर देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। बता दें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए, वह अपने पदों का दुरुपयोग कर सकते हैं।इतना ही नहीं फोगाट ने आगे कहा कि हमें किसी भी कमेटी या कमेटी के सदस्य पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ FIR तक नहीं थी। लड़ाई बृजभूषण सिंह को सजा दिलाने की है। बृजभूषण सिंह को जेल में डाला जाए। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि नैतिक आधार पर बृजभूषण को सभी पदों से बर्खास्त किया जाना चाहिए। वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं।
“हमारा धरना जारी रहेगा”
बता दें बजरंग पूनिया ने धरना खत्म नहीं करने की बात करते हुए कहा कि हमारा धरना जारी रहेगा। मैं दिल्ली पुलिस को बताना चाहता हूं कि बृजभूषण कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं। अगर अध्यक्ष यौन उत्पीड़न करते हैं तो पहलवान किससे संपर्क करेंगे। दिल्ली पुलिस को बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें – Wrestlers Protest: पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान