India News(इंडिया न्यूज), X Down in India: एक बार फिर एक्स के ठप होने की खबर सामने आई है। पहले एक्स को ट्विटर के नाम से जाना जाता था किंतु कुछ समय पहले इसका नाम बदलकर एक्स रख दिया गया और पिछले कुछ समय से इसकी बार-बार शिकायतें आ रही हैं। यूजर्स एप का उपयोग करने में नाकाम हो रहे हैं जिसके बाद लगातार इसको लेकर शिकायतें दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला..

आम चुनाव 2024, दूसरे चरण के बाद भी कंफ्यूजन

एक बार फिर डाउन हुआ एक्स

पूर्व में ट्विटर के नाम से लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के ठप होने की खबर है। सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार शिकायत कर रहे हैं। Downdetector ने भी X एक्स के आउटेज की पुष्टि की है। आउटेज की शुरुआत आज यानी 29 अप्रैल को दोपहर 12.47 से हुई है। आज 51 फीसदी यूजर्स ने एप की शिकायत की है और 47 फीसदी वेब वर्जन पर समस्या हो रही है। लोगों की टाइमलाइन अपडेट नहीं हो रही है। यूजर्स को Something went wrong. Try reloading का मैसेज मिल रहा है।

दोबारा पिता बनेंगे MS Dhoni, वाइफ साक्षी धोनी ने मैच के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा, लिखी ये बात -Indianews

26 अप्रैल को भी हुई थी असुविधा

बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को भी एक्स ठप हुआ था उस दौरान 1,000 से अधिक यूजर्स ने शिकायत की।  उस दौरान भी यूजर्स को इसी तरह की दिक्कत आ रही थी, हालांकि कुछ देर बाद सेवाएं बहाल हो गई थीं। लेकिन लोग आए दिन इसकी असुविधाओं से परेशान नजर आने लगे हैं।