India News ( इंडिया न्यूज़ ) Xiaomi 14 Pro Design Leak : शाओमी 14 प्रो ( Xiaomi 14 Pro ) अगले महीने लॉन्च होने वाला था कि उसके डिजाइन और फीचर्स लीक हो गए। अब शाओमी 14 प्रो के कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक रेंड लीक के जरिए सामने आया है और इमेज कथित हैंडसेट के डिजाइन की ओर इशारा करती है।लीक हुई इमेजिस में फोन का रियर डिजाइन और कैमरा मॉड्यूल साफ दिखाई दे रहा है। तो जानिए इसके बारे में…
Xiaomi 14 Pro Design Leak
सीओमी 14 प्रो के रेंडर सामने आ गए हैं। बता दें, रेंडर्स में फोन सीओमी 13 Pro के जैसा डिजाइन लिये हुए दिखता है। mydrivers वेबसाइट के अनुसार, इससे पहले इसी टिप्स्टर ने सीओमी 13 Ultra के रेंडर भी लीक किए थे जो कि 90 प्रतिशत तक सही साबित हुए थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीओमी 14 प्रो के रेंडर भी भरोसे लायक हो सकते हैं। बता दें, तस्वीर में फोन के रियर साइड में स्क्येअर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। इसमें 3 कैमरा मौजूद हैं। बॉटम लेंस को पेरिस्कोपिक लेंस बताया जा रहा है।
फीचर्स लीक
सीओमी 14 प्रो मे 4860 mAh की battery जिसे चार्ज करने के लिए 120 w का सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है। सीओमी 14 प्रो को बेहतर बनाने के लिए स्नेपड्रैगन 3 जनरेशन जो की 3 चिपसेट के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। इस फोन मे 24 gb राम दिया जाएगा। और साथ मे 1 tb तक का स्टोरेज दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े- दिग्गज IT कंपनी Accenture ने भारतीय कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, अचानक सुनाया ये फरमान