India News (इंडिया न्यूज),Xiaomi Diwali Sale: शाओमी ने दीवाली की सेल शुरू करदी है, जिसमे ग्राहक रेडमी स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, टैबलेट, लैपटॉप जैसे सामान को काफी कम दाम पर खरीद सकते हैं। ग्राहक यहां से कोई भी सामान खरीदते हैं और ICICI से पेमेंट करते है तो आप 7,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और HDFC बैंक कार्ड पर 3,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। बात करें लैपटॉप और टैबलेट की तो आइए आपको बताते हैं कि इन्हें कितने सस्ते में घर लाया जा सकता है। ग्राहक यहां से शाओमी पैड 6 को 41,999 रुपये के बजाए अब 20,749 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा रेडमी पैड को दिवाली सेल में से आप 34,499 रुपये के बजाए अब मात्र 12,749 रुपये में खरीदा सकते हैं।
कॉम्बो खरीदने में भी धमाका ऑफर
शाओमी पैड 6 (6GB+128GB)+ स्मार्ट पेन+स्मार्ट केस को दिवाली सेल में से अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है, सेल पेज से मिली जानकारी के अनुसार टैब को 39,999 रुपये के बजाए मात्र 31,747 रुपये में खरीदा जा सकता है। शाओमी पैड 6 (8GB+256GB)+ स्मार्ट पेन+स्मार्ट केस को दिवाली सेल में से सस्ते दाम पर घर लाया जा सकता ह,. मिली जानकारी के अनुसार टैब को 41,999 रुपये के बजाए 33,747 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कीमय जानिए
शाओमी पैड 6 (6GB, 128GB) + स्मार्ट पेन को इस दिवाली सेल में से 39,999 रुपये की जगह अब सिर्फ 26,748 रुपये में खरीद सकते हैं, इसके अलावा शाओमी पैड 6 (8GB,256GB) + स्मार्ट पेन को सेल में से 41,999 रुपये के जगह अब 28,748 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़े
- लद्दाख के इस चुनाव में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मारी बाज़ी, जानें बीजेपी का हाल
- इजराइल में फांसी नुसरत भरूचा लौटी भारत, रोते हुए कहीं यह बात