India News ( इंडिया न्यूज़ ) Yamaha Aerox MotoGP : यामाहा मोटर (आईवाईएम) प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन (Aerox 155 Monster Energy MotoGP Edition) को लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन स्कूटर को सीमित संख्या में बेचा जाएगा। वहीं, कंपनी ने इसके लुक और फीचर्स को स्टैंडर्ड Aerox की तुलना में काफी अपग्रेड किया है। साथ ही आपको स्पेशल मॉन्स्टर एनर्जी लाइवरी भी देखने को मिलेगी। जो कंपनी की मोटोजीपी रेस बाइक की तरह लगती है।

नए कलर में लॉन्च हुआ एरोक्स 155

इस एडिशन के साथ एयरॉक्स 155 को 4 कलर ऑप्शन मेटैलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर में लॉन्च किया गया है। बता दें, 1.48 लाख रुपये है। अब इस स्कूटर में क्लास डी हेडलैंप मिलेगा। जो रात में सवारी के दौरान बेहतर रोशनी प्रदान करेगा। इतना ही नहीं, राइडर सुरक्षा के लिए इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया जाएगा।

मिलेंगे यह दमदार फीचर्स

इस एरोक्स 155 मॉन्स्टर एनर्जी मोटोजीपी एडिशन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक स्टार्ट और स्टॉप सिस्टम, मल्टीफंक्शन की, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन और सिंगल-चैनल अबस जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें कंपनी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सस्पेंशन टास्क को हैंडल करने के लिए ट्विन साइडेड रियर स्प्रिंग उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़े-

Wrong UPI ID Payment: गलत UPI ID में कर दिया गलती से पेमेंट तो घबराएं नहीं, बस करना होगा ये काम मिलेगा आपका पैसा…

Nissan Magnite Kuro Edition Launched : निसान मैग्नाइट का कुरो एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है शुरुआती कीमत