India News ( इंडिया न्यूज़ ) Year End Discount : फॉक्सवैगन अपनी इस बार फॉक्सवैगन ताइगुन पर साल के अंत में बंपर डिस्काउंट दें रही है।बता दें, कंपनी इस एसयूवी को दिसंबर में खरीदने पर 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक सर्विस पैकेज और कुछ स्पेशल बेनिफिट्स भी शामिल हैं। जो कुल मिलाकर एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत का 10% से ज्यादा है। डील्स 31 दिसंबर 2023 तक मान्य है जो मॉडल्स और वेरिएंट की उपलब्धता पर निर्भर करता है। तो जानिए पूरी डिटेल।
फॉक्सवैगन ताइगुन पर दिसंबर के अंत मिलेगी छूट
फॉक्सवैगन ने चुनिंदा डीलरों को 86 हजार रुपये का चार साल का सर्विस वैल्यू पैकेज और 84 हजार रुपये तक के स्पेशल बेनिफिट देने के लिए भी ऑथराइज किया है। वहीं 35.17 लाख रुपये की कीमत पर, ताइगुन 190 hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक और Volkswagen के 4 मोशन सिस्टम के जरिए सभी चार पहियों को पावर भेजता है।
फॉक्सवैगन ताइगुन पर बंपर डिस्काउंट
ताइगुन भारत में कंपनी की मौजूदा फ्लैगशिप SUV है और इसपर 75 हजार रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ-साथ 75,000 रुपये का तक के एक्सचेंज बेनिफिट और 1 लाख रुपये तक के कॉर्पोरेट बेनिफिट ऑफर किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें –