India News (इंडिया न्यूज़), Yogi Adityanath, दिल्ली: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का मामला इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जारी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण मामले में सुनवाई के बाद अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया है। ऐसे में अदालत तीन अगस्त को निर्णय सुनाएगी। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर पर प्रतिक्रिया दी गई है। योगी की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।

  • ANI के इंटरव्यू में कहा
  • इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
  • पंचायत चुनाव पर भी बोले

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश की तरफ से सवाल पूछा गया कि क्या ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ मंदिर का कोई हल है। इसपर सीएम Yogi Adityanath ने कहा, “मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे न त्रिशूल मस्जिद के अन्दर क्या कर रहा है, हमने तो नहीं रखे हैं न, ज्योतिर्लिंग है, देव प्रतिमाएं हैं।”

दीवारें बोल रही

उन्होंने आगे कहा, “पूरी दीवारे चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं और मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की ओर से आना चाहिए कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो।”

कोई दंगा नहीं

सीएम योगी ने कहा कि वह पिछले छह साल से यूपी की कमान संभाल रहे हैं। लेकिन पिछले 6 साल से कोई दंगा नहीं हुआ। यूपी में पंचायत चुनाव हुआ और वेस्ट बंगाल में हुआ। देखें तो क्या.. हुआ। वहां कुछ लोग सत्ता में जबरन सब कैद करना चाहते हैं कैसे वहां विरोधी दल के लोगों को मारा गया। आखिर दोहरा दृष्टिकोण क्यों है।

यह भी पढ़े-