रिजर्व बैंक की प्रमुख दरों में बढ़ोतरी के बीच लगातार बैंक अपने कर्ज को महंगा कर रहे हैं. लोन लेने वाले लोगों पर इसका असर पड़ता नजर आ रहा है और जिस कारण लोन लेने के बारे में लोग अब 10 बार सोचते है. आपको ये जानकर खुशी होगी की मंहगे कर्ज से आपको राहत मिलने जा रही है, एक बैक ने इसमें राहत देने की जानकारी दी है. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने लिमिटिड टाइम के लिए अपने होम लोन में कटौती का ऐलान किया है. इसके साथ ही इस ऑफर के तहत बैंक ने प्रोसेसिंग शुल्क में भी राहत देने की बात कही है. अगर आप भी होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा का धमाकेदार ऑफर
अगर आप इस साल अपने खुद के घर में जाने का सोच रहें है तो बैंक ऑफ बड़ौदा का ये ऑफर आपके लिए है. बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को अपने आवास ऋण की ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया है. इसके साथ ही सीमित समय के लिए आवेदन के निपटान के लिए लगने वाला शुल्क यानि एप्लिकेशन प्रोसेसिंग फीस को भी माफ करने का एलान किया है. अगर और बैंकों की दरों को देखा जाए तो बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पेश की गई इस आवास ऋण की यह दर काफी कम है।
कब से लागू होगा ये ऑफर
बैंक का ये ऑफर लोगों को काफी पसंद आ रहा है, काफी लोग इसकी समय सीमा का इंतजार भी कर रहें है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एच टी सोलंकी ने कहा, हमारी होम लोन दर अब उद्योग में सबसे कम और सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी दरों में है. हम ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की छूट देने के साथ ही प्रोसेसिंग शुल्क को भी पूरी तरह माफ कर रहे हैं.” बता दें कि बैंक ने अपनी नयी दर अगले सोमवार से लागू करने का एलान किया है। बैंक का कहना है कि दिसंबर के अंत ये प्रभावी रहेगी।
रिजर्व बैंक की बात करें तो कुछ टाइम से लगातार बैंक प्रमुख दरों में बढ़ोतरी कर रहा है. जिस कारण सभी बैंक के कर्ज दरों में बढ़ोतरी हो रही हैं. हालांकि बाजार के एक्सपर्ट का कहना है कि बढ़ती ईएमआई का असर मांग पर देखने को मिल सकता है, ग्रामीण क्षेत्रों में कर्ज पर होने वाली खरीद पर इसका असर देखने को मिला है. माना जा रहा है कि मांग को बनाए रखने के लिए ही बैंक ये फैसला के रहे हैं. और यही नहीं आगे भी ऐसे ऑफर बैंक की ओर से निल सकते है।