India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Spy Jyoti Malhotra 5 Biggest Revelation: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर देश के साथ गद्दारी का आरोप लगा है। वो पाकिस्तानी हैंडलर्स के साथ संपर्क में रहती थी और इस दौरान डिमांड के हिसाब से भारत से जानकारियां सप्लाई करती थी। पहलगाम नरसंहार से पहले ज्योति यहां पर व्लॉगिंग करती देखी गई थी। वहीं, अब NIA और IB की कस्टडी में ज्योति सारे राज उगल रही है, अब तक आरोपी यूट्यूबर 5 बड़े खुलासे कर चुकी है। हालांकि, आज रिपोर्ट्स आईं कि ज्योति ने पूछताछ में नखरे दिखाने शुरू कर दिए हैं।
33 साल यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करती थी और भारत की संवेदनशील जानकारियां लीक करती थी। इस केस में पुलिस को कोर्ट से पांच दिन की रिमांड मिली है, इसके बाद से पुलिस की मौजूदगी में NIA और आईबी की पूछताछ चल रही है। इस दौरान आज भले ही ज्योति सवालों पर टाल-मटोल जवाब दे रही है लेकिन NIA ने पहले ही सवालों में फंसा कर 5 बड़े खुलासे करवा लिए हैं।
1- पूछताछ के दौरान पता चला है कि पाकिस्तान ज्योति को एक एसेट के तौर पर तैयार कर रहा था। हिसार के एसपी शशांक कुमार सवन ने पीटीआई को ये भी बताया कि है कि ज्योति दूसरे यूट्यूबर्स के संपर्क में भी थी, जो खुद भी PIO के संपर्क में भी थे।
2- ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ के दौरान अपनी पहलगाम ट्रिप को लेकर भी बात की है। इसके अलावा ये भी सामने आया है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच ज्योति दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी। ये वही अधिकारी है, जो पहलगाम अटैक के बाद केक ले जाता हुआ पाया गया था और बाद में भारत ने इसे निष्कासित कर दिया था।
3- इस पड़ताल के दौरान ये भी सामने आया था कि ज्योति ने जब 2023 में पाकिस्तान के लिए वीजा आवेदन किया था तब वो कथित तौर पर उन्हें उच्चायोग के एक प्रमुख व्यक्ति एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और उसके सहयोगी अली अहवान के संपर्क में आई थी। इन लोगों ने ही ज्योति के ठहरने की व्यवस्था की थी।
4- एसपी सावन ने बताया था कि ज्योति पाकिस्तान के प्रभावशाली लोगों के संपर्क में थी, जिन्हें कथित तौर पर भारत विरोधी बातें फैलाने के लिए PIO द्वारा भर्ती किया गया था। एसपी सावन ने इसे एक तरह का युद्ध बताते हुए ज्योति के बारे में शॉकिंग खुलासा किया था।
5- बता दें कि जांच के दौरान ज्योति के वित्तीय लेन-देन, यात्रा इतिहास और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विश्लेषण किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ में जब NIA ने पाकिस्तान में ज्योति को मिले VIP ट्रीटमेंट पर सवाल किया तो उसने चुप्पी साध ली और उसके चेहरे पर डर साफ नजर आया।