India News (इंडिया न्यूज)YouTuber Jyoti Malhotra: जासूसी के आरोप में अरेस्ट यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में बड़ा बयान दिया है। ज्योति के पिता ने कहा, “मुझे नहीं मालूम था, उसने मुझसे कहा था कि वह दिल्ली जा रही है। मेरी बेटी ने मुझे कभी कुछ भी नहीं बताया। उसका कोई भी फ्रेंड हमारे घर नहीं आया… कल पुलिस उसे यहां लेकर आई, उसने अपने कपड़े लिए फिर चली गई, मुझे नहीं पता कि क्या कहना है… वह घर पर वीडियो बनाती थी… मैंने कभी नहीं कहा कि वह पाकिस्तान गई है, वह मुझसे कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है… मेरी कोई मांग नहीं है, जो होना है वह होगा।”
Chandra Gochar 2025: शनि की राशि ‘मकर’ से अपना रास्ता बदल अब ‘कुंभ’ में गोचर करेंगे चंद्र, जानें किन 3 राशियों पर बरसेगी धन की बेहिसाब बूंदें
ज्योति के पिता 3 दिन से परेशान हैं YouTuber Jyoti Malhotra
हरीश मल्होत्रा ने बातचीत में आगे कहा, ‘लॉकडाउन (कोविड) से पहले, वह दिल्ली में जॉब करती थी… मैंने उसके (यूट्यूब) वीडियोज कभी नहीं देखे हैं क्योंकि मेरे पास स्मार्टफोन नहीं बल्कि एक छोटा फोन है…आगे जासूस ज्योति के पिता ने कहा कि मेरे पास आगे कहने के लिए कुछ भी नहीं है। मैं खुद बीते 3 दिनों से बहुत परेशानी में हूँ।”
ज्योति आईएसआई के संपर्क में थी, ऐसे हो रही थी इस्तेमाल
हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों द्वारा कथित तौर पर ‘अपने संपर्क’ के रूप में तैयार किया जा रहा था। अधिकारी ने जानकारी दी कि ज्योति मल्होत्रा 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत और पाक के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दरम्यान कथित तौर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि मल्होत्रा के पास सैन्य या रक्षा अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, जिसे उसने साझा किया हो, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी।
ज्योति से लगातार चल रही पूछताछ
पुलिस ने यह भी बताया कि हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा (33) ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। उसे शुक्रवार को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से अरेस्ट किया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि मल्होत्रा के विरुद्ध आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार को अदालत में पेश किए जाने के बाद मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।