India News ( इंडिया न्यूज़ ) Zookeeper Death In Japan By Lion : जापान के एक सफारी पार्क में शेर ने अपनी ही मलिक को बनाया निवाला। बता दें, यह घटना तब हुई जब चिड़ियाघर का मालिक, शेर को खाना खिलाकर लौट रहा था। जिसके बाद पिंजरे में शेर ने उसकी गर्दन पर हमला किया। बता दें, 53 साल के अनुभवी जू-कीपर केनिची काटो शेर के पिंजरे में बेहोश पाया गया उसके शरीर से बहुत खून बह गया था। सफारी पार्क द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे तुरंत मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि, शुरुआती तफ्तीश में पता चला था कि काटो, बाड़े में आकर शेर को खाना देने गया था। वहीं, पार्क के प्रवक्ता के मुताबिक, काटो शेर को भोजन देकर पिंजरे में वापस बंद करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन काटो पिंजड़े का ददरवाजा बंद करने में नाकाम हुआ, जिसके बाद शेर को मौका मिला और उसने हमला कर दिया।
पार्क को बंद करने के दिए निर्देश
आपको बता दें इस मामले के बाद, सूचना मिलने पर आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद सफारी पार्क को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की सफारी पार्क को कितने दिन तक बंद करना है।
ये भी पढ़े –