इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
zycov-d केंद्र सरकार द्वारा जायडस कैडिला कोरोना वैक्सीन की 1 करोड़ डोज खरीदने का आदेश दिया गया है। जल्द ही इस टीके को देश के वैक्सीनेशन कैंपेन का हिस्सा बनाया जा सकता है। शुरुआती तौर पर एडल्ट्स को लगाई जाएगी। ZyCoV-D भारत के ड्रग रेगुलेटर की ओर से 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए मंजूरी पाने वाली पहली वैक्सीन है। ZyCoV-D देश में ही बनी तीन-डोज वाली नीडल-फ्री वैक्सीन है। साथ ही कोरोना के खिलाफ ऊठअ पर आधारित यह पहला टीका है।
Also Read : Covid Vaccine For Children अमेरिका में बच्चों को लगेगी वैक्सीन
Read Also : Dengue Outbreak अब डेंगू पर वार, केेंद्र ने 9 राज्यों में भेजी टीमें
Connect With Us : Twitter Facebook