India News(इंडिया न्यूज),Pakistan News: पाकिस्तान में इन दिनों महौल अत्यधिक गर्म है। जिसके कई कारण है लेकिन उसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली खबर ये है कि, पाकिस्तान में नौ मई को हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन है जिसके बारे में खुलासा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के सहयोगी उस्मान डार ने कहा कि, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नौ मई की हिंसा की साजिश रची थी साथ ही सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को हटाने के उद्देश्य से संवेदनशील सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की योजना बनाई थी।

उस्मान डार का दावा

जानकारी के लिए बता दें कि, उस्मान डार ने हिंसा को लेकर दावा करते हुए कहा कि, नौ मई की हिंसा में संवेदनशील प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की योजना खान की अध्यक्षता में एक बैठक में बनाई गई थी। इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी की स्थिति में इन पर हमला करने के निर्देश पारित किए गए थे। इसके साथ ही इमरान खान के लाहौर स्थित आवास जमान पार्क में बैठकों में इस बात पर चर्चा हुई कि हमें राज्य संस्थानों पर दबाव बनाने के लिए जरूरत पड़ने पर उन पर हमला करना चाहिए। बता दें कि, उस्मान डार पूर्व पीएम इमरान खान के सबसे भरोसे मंध सहयोगी मेसे एक माने जाते है। जिन्होने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान ये बात कही।

इमरान ने उच्च न्यायलय का दरवाजा खटखटाया

इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ गुरुवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इसके साथ ही याचिका दायार कर निचली अदालत के फैसले को रद्द करने की मांग की है।

ये भी पढ़े