India News (इंडिया न्यूज), Indian Thugs Con UAE Businessman : ऐसे तो आपने कई ठगी की खबरे सुनी होंगी, लेकिन दुबई से ठगी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। असल में खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई सिलिकॉन ओएसिस के ऑफिस में काम करने वाले कुछ ठग, व्यापारियों से संपर्क करते थे और उनका विश्वास जीतने के लिए पहले कुछ छोटी-मोटी पेमेंट कर देते थे। इसमें ठगों ने 15000 तौलिए चोरी कर लिए हैं. न केवल तो लिए बल्कि लैपटॉप, काजू, टायर भी उड़ा ले गए है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन ठगों ने आईफोन और परफ्यूम, जैसे कई थोक के ऑर्डर हासिल करने के लिए पोस्ट डेटेड चेक का इस्तेमाल किया था और लगभग दो हफ्ते पहले बिना कोई निशान छोड़े अचानक गायब हो गए।
12 मिलियन दिरहम का सामान गायब
इन ठगों के ऑफिस और गोदामों की भी तलाश की गई लेकिन वहां पर सब खाली था। खबरों के मुताबिक ठगों ने अपने नंबर भी बंद कर दिए थे और लगभग 12 मिलियन दिरहम से भी ज्यादा का सामान, जिसमें तौलिए भी शामिल थे, सब गायब हो गया। जिन व्यापारियों के साथ ठगी हुई है, उनका कहना है कि उन्होंने ठगों पर भरोसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने तीन लाख दिरहम का नगद भुगतान किया था, लेकिन अब 8 लाख दिरहम से भी ज्यादा के समान का नुकसान झेल रहे हैं।
ठगी में भारतीय का आ रहा है नाम
सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये है कि इस इस ठगी में एक फर्जी कंपनी डायनेमिक का नाम सामने आ रहा है, जिसका मालिक एक भारतीय शख्स है। जो कि यूनाइटेड अरब अमीरात से भाग चुका है। न केवल फर्जी कंपनी का मालिक बल्कि उसका पूरा स्टाफ भी गायब है। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि इन ठगों ने 1 या 2 नहीं बल्कि 70 कंपनियों को अपना शिकार बनाया है। इस ठगी का शिकार हुए कई बिजनेसमैन ने अपने सामानों की लिस्ट बनाई है।