India News (इंडिया न्यूज), Ukraine Russia War: रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन में 16 साल के व्लादिस्लाव रुडेंको की खूब चर्चा हो रही है। इसकी वजह व्लादिस्लाव का पुतिन की सेना को सीधे तौर पर चुनौती देना है। कहा जा रहा है कि व्लादिस्लाव ने अकेले ही पुतिन की सेना को चकमा देकर पहले ब्लैक सी पर व्लादिवोस्तोक में रूसी झंडा उतारा और फिर वहीं अपना अंडरवियर टांग दिया।

पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक 16 साल का व्लाद रूसी सैनिकों के कैंप में रहता था। इसी दौरान एक दिन उसके अंदर राष्ट्रवाद की भावना जागी, जिसके बाद उसने रूस और उसके राष्ट्रपति को चुनौती देने का फैसला किया। इसी कड़ी में व्लाद ने रूसी झंडा उतार दिया और वहीं अपना अंडरवियर टांग दिया।

युवक ने बताई पूरी कहानी

रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सैनिक ब्लैक सी के द्वीप पर यूक्रेन के खिलाफ 20 हजार यूक्रेनी बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं। व्लाद भी यही ट्रेनिंग लेने वहां पहुंचा था। व्लाद का कहना है कि एक दिन उसने वहां अपने कैंप में रूस और बेलारूस के झंडे देखे। वहां यूक्रेन का कोई झंडा नहीं था।

यह दृश्य देखने के बाद व्लाद रुडेंको ने द्वीप से रूसी झंडा उतारने का फैसला किया। रुडेंको का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले रूसी सैनिकों की रेकी की। इसके बाद वे उस जगह पहुंचे जहां रूसी झंडा लटका हुआ था। रुडेंको ने सबसे पहले चारों तरफ रूसी सैनिकों की हरकत को महसूस करने की कोशिश की। जब यह पुष्टि हो गई कि आसपास कोई सैनिक नहीं है, तो वे तुरंत पाइप के जरिए ऊपर चढ़े और रूसी झंडा उतार दिया।

काम पूरा करने के बाद रुडेंको ने रूसी झंडा फाड़ दिया और उसे शौचालय में बहा दिया। रुडेंको का कहना है कि उसने पहले अपने सभी दोस्तों के सामने झंडे पर पेशाब किया और फिर उसका वीडियो बनाया।

‘तुमसे अच्छे तो…’ असहनीय हुई हिंदी कमेंट्री, फैन ने VIDEO बनाकर लगाई लताड़, जानिए किस से कर दी तुलना

विद्रोह के बाद रूस ने उसे वापस भेज दिया

व्लाद रुडेंको का कहना है कि 2023 में हमें लगा कि हमें यूक्रेन वापस नहीं भेजा जाएगा, जिसके बाद हमने द्वीप पर विद्रोह का बिगुल फूंक दिया। शुरुआत में अफसरों ने हमें समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनती देख वे वापस चले गए।

गुरुग्राम में पति ने अपनी ही पत्नी को उतारा मौत के घाट, मामूली सी कहासुनी पर की वारदात

आखिरकार रूसी सरकार ने व्लाद रुडेंको समेत 200 बच्चों को वापस यूक्रेन भेजने का फ़ैसला किया। व्लाद जब यूक्रेन आए तो उन्होंने रूस में हुई इस घटना का ज़िक्र किया। अब यूक्रेन में व्लाद की खूब चर्चा हो रही है।