इंडिया न्यूज, Islamabad, News। Bus Fire In Pakistan: पाकिस्तान में सवारियों से भरी एक बस में आग लगने से 12 बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों व बचावकर्मियों के अनुसार सभी हताहत बाढ़ का पानी कम होने पर राहत शिविरों से अपने घरों को लौट रहे थे।
एयरकंडीशन सिस्टम के खराब होने से लगी आग
बता दें कि इस बार पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में बाढ़ ने काफी कहर बरपाया है। पुलिस अधिकारी हाशिम ब्रोही ने बताया, बस का एयरकंडीशन सिस्टम खराब हो गया था और उसके कारण ही इसमें आग लगी। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार, यह हादसा कराची को हैदराबाद व सिंध प्रांत के जामशोरो शहरों को जोड़ने वाले एम-9 मोटरवे पर हुआ।
बस में थे करीब 35 लोग सवार
संसदीय स्वास्थ्य सचिव सिराज कासिम सोमरो ने बताया कि बचावकर्मियों ने कई लोगों को बचा लिया है। इनमें से कई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जामशोरो के जिला आयुक्त आसिफ जमील के मुताबिक बस में करीब 35 लोग सवार थे और ये दादु जिले में अपने घर जा रहे थे। सिंध प्रांत में बाढ़ के कारण प्रभावित जिलों में सबसे खराब हालात दादु जिले के थे।
इस बार मानसूनी बारिश ने डूबाया पाक का एक तिहाई हिस्सा
गौरतलब है कि इस साल पाकिस्तान में मानसून के दौरान हुई भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। देश का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ के पानी में डूब चुका है और इस वजह से 80 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। इस बार देश में बाढ़ के कारण 1700 लोगों की मौत हो गई।
जलवायु परिवर्तन को बताया जा रहा बाढ़ के लिए जिम्मेदार
जलवायु परिवर्तन को भी बाढ़ की वजह बताया जा रहा है। पाकिस्तान में वाहनों की हालत भी खराब हैं। इसी के साथ सड़कें भी टूटी-फूटी हैं और ड्राइविंग भी लोग काफी लापरवाही से करते हैं। इसके कारण जानलेवा दुर्घटनाएं होतीं रहतीं हैं।
Also Read : माये नी मेरिए जम्मूए दी राहें…पीएम मोदी ने गुनगुनाया चंबा का मशहूर गीत
Also Read : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को ऊना रेलवे स्टेशन से दिखाई हरी झंडी