India News (इंडिया न्यूज), Bolivia Bus Accident: साउथ बोलिविया में हाईवे पर हुए सड़क हादसे में 37 लोगों की मौत हो गई है। करीब 40 लोग घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब 2 बसें आपस में टकरा गईं। हादसा संतुलन खोने की वजह से हुआ, जिसकी वजह से एक बस डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में आ गई और दूसरी बस से टकरा गई। हादसे में मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक बस के ड्राइवर की हालत गंभीर है और दूसरी बस के ड्राइवर की हालत अब स्थिर है। घायल लोग भी खतरे से बाहर हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और टक्कर के असली कारण की तलाश जारी है।
पुलिस कमांडर ने क्या बताया?
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस कमांडर विल्सन फ्लोरेस ने बताया कि हादसा उयूनी और कोलचानी के बीच हाईवे पर हुआ। उयूनी से करीब 5 किलोमीटर दूर हुई दुर्घटना का शिकार हुई बस ओरुरो शहर जा रही थी, जहां लैटिन अमेरिका के सबसे बड़े त्योहारों में से एक मशहूर ओरुरो कार्निवल चल रहा था।
फट गया बस का बाहरी हिस्सा
बोलीवियाई मीडिया में प्रसारित तस्वीरों में बस का मलबा दिख रहा है, जिसका बाहरी हिस्सा फटा हुआ है और सामान सड़क के किनारे बिखरा पड़ा है। आपातकालीन टीमों ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। घायलों को ओरुरो और पोटोसी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और घायलों की स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है।
बोलीविया के पहाड़ी पोटोसी क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पिछले महीने ही पोटोसी और ओरुरो के बीच एक बस करीब 800 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। जनवरी में भी इसी तरह की एक दुर्घटना में 19 लोगों की जान चली गई थी।
IND vs NZ LIVE Score: कुछ ही देर में होगा टॉस, विराट कोहली का 300वां वनडे