इंडिया न्यूज़: (Saudi Mecca Madina Bus Accident) मुस्लिम धर्म में मक्का मदीना बहुत ही पवित्र जगह मानी जाती है। बता दें कि यहां हर साल लाखों लोग जाते हैं। सऊदी से एक बुरी खबर सामने आई है। सऊदी राज्य मीडिया ने बताया कि तीर्थयात्रियों को पवित्र शहर मक्का ले जा रही एक बस सोमवार यानी 27 मार्च को एक पुल से टकरा गई। टक्कर के बाद उसमें आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। दक्षिणी प्रांत असीर की घटना इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का और मदीना में जाने वालों को ले जाते वक्त हुई। यहां हमेशा यात्रियों को सुरक्षित रूप से ले जाने के दौरान लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंची
आपको बता दें कि ये घटना रमजान के पहले सप्ताह के दौरान हुई है। वही, इस यात्रा के शुरू होने के कुछ महीने पहले ये घटना हुई है। राज्य से संबद्ध अल-एखबारिया चैनल ने बताया कि हमें अब जो प्रारंभिक जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है और घायलों की कुल संख्या लगभग 29 थी। रिपोर्ट के अनुसार, इस बस हादसे में शामिल पीड़ित लोग अलग-अलग देश के रहने वाले बताए गए है। लेकिन ये कौन से देश के रहने वाले है, इसके बारें में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इस तरह हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि बस कार से टकरा गई थी, जबकि एक अन्य मीडिया में बताया कि दुर्घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुई। बस पुल से टकरा कर पलट गई और तेज आग लग गई। अल-एखबारिया पर प्रसारित फुटेज में एक रिपोर्टर को बस के जले हुए खोल के सामने खड़ा दिखाया गया है।