Asian Lion Corona Positive
इंडिया न्यूज, सिंगापुर:
कोरोना वायरस मानव के बाद जानवरों के लिए खतरा बन रहा है। हाल ही में सिंगापुर के चिड़ियाघर में 4 एशियाई शेरों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कहा जा रहा है कि इन चारों शेरों को संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद कोरोना हुआ है।
इससे पहले मंडई वन्यजीव समूह के नाइट सफारी कार्निवोर सेक्शन के 3 कर्मचारियों को कोरोना हुआ था। बताया जा रहा है कि इन्हीं संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आने के बाद 4 शेर भी कोरोना वायरस का शिकार हो गए। इसके बाद 9 एशियाई और 5 अफ्रीकी शेरों को आइसोलेट कर दिया गया था। सभी का पीसीआर टेस्ट कराया गया था। इसमें 4 एशियाई शेरों में कोरोना संक्रमण मिला है।
इस बारे मंडई वन्यजीव समूह की संरक्षण एवं अनुसंधान की उपाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सक डॉ. सोनाजा लूज ने बताया कि जिन 4 शेरों में कोरोना की पुष्टि हुई हैं, उनमें शनिवार से खांसने और छींकने जैसे हल्के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद शेरों का टेस्ट किया गया तो उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Also Read : यूपी के 9 रेलवे स्टेशन और 7 प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी
Connect With Us : Twitter Facebook