India News (इंडिया न्यूज), Ruckus in Serbian Parliament: सर्बिया की संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। मंगलवार (4 मार्च, 2025) को सदन के अंदर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने सदन के अंदर ग्रेनेड और आंसू गैस के गोले फेंके हैं। यह घटना सदन में सरकार विरोधी नीतियों और प्रदर्शनों के समर्थन में की गई। पूरा मामला चार महीने पहले रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत से जुड़ा है।
सर्बिया की संसद में हुआ हंगामा
मंगलवार को सर्बिया की संसद में जब सर्बियाई प्रोग्रेसिव पार्टी (एसएनएस) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन द्वारा एजेंडे को मंजूरी दी गई तो विपक्षी नेताओं ने इसके खिलाफ हिंसक प्रदर्शन किया। कुछ विपक्षी सांसद अपनी सीटों से उठकर संसदीय स्पीकर की ओर दौड़े और सुरक्षा गार्डों से हाथापाई की। इस दौरान अन्य विपक्षी नेताओं ने भी स्मोक ग्रेनेड और आंसू गैस फेंकी, जिससे संसद भवन के अंदर काला और गुलाबी धुआं फैल गया।
हरियाणा में हुआ चिपको आंदोलन! पेड़ों की कटाई को लेकर आक्रोशित हुई जनता, हुआ खूब हंगामा
घटना का हुआ लाइव प्रसारण
इस घटना का लाइव टीवी पर भी प्रसारण किया गया, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई। संसदीय अध्यक्ष एना ब्रनाबिक ने बताया कि इस हिंसक झड़प में दो सांसद घायल हुए हैं, जिनमें से एक एसएनएस पार्टी की जैस्मिना ओब्राडोविक को स्ट्रोक हुआ है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने सत्र के दौरान कहा, “संसद काम करना जारी रखेगी और सर्बिया की रक्षा करेगी।”