India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और कामकाजी लोगों से बात करने के लिए सोशल मीडिया हैंडल WhatsApp का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और इस वजह से आप कई ग्रुप से जुड़े भी होंगे, लेकिन सोचिए अगर WhatsApp पर हुई बहस के बाद आपको किसी ग्रुप से निकाल दिया जाए तो आप क्या करेंगे, शायद कुछ नहीं, लेकिन पाकिस्तान में एक शख्स को जब ग्रुप से निकाला गया तो उसने ग्रुप के एडमिन को ही गोली मार दी। पाकिस्तान पुलिस ने शनिवार को बताया कि एक पाकिस्तानी शख्स पर उस WhatsApp ग्रुप के एडमिन की कथित तौर पर हत्या करने का आरोप लगा है। आरोपी का नाम अशफाक बताया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

आरोपी अशफाक ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र की राजधानी पेशावर में गुरुवार शाम ग्रुप एडमिन मुश्ताक अहमद को गोली मार दी। मुश्ताक अहमद ने कथित तौर पर WhatsApp पर हुई बहस के बाद अशफाक को ग्रुप से निकाल दिया था। WhatsApp ग्रुप पर हुई बहस के बाद दोनों लोगों ने तय किया था कि वे एक-दूसरे से मिलेंगे और अपने मतभेद भुलाकर बात करेंगे। इसी बीच जब वे मिले तो यह घटना हो गई। मुश्ताक के भाई का आरोप है कि अशफाक बंदूक लेकर मीटिंग में आया और मुश्ताक की हत्या कर दी। सऊदी अरब न्यूज के मुताबिक मुश्ताक के भाई ने कहा, यह बहुत मामूली बात थी। हमारे परिवार के किसी भी सदस्य को इस मामले की जानकारी तक नहीं थी।

आरोपी की तलाश जारी

मुश्ताक पर हमला करने के बाद आरोपी अशफाक फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि हथियार इतनी आसानी से कैसे मिल रहे हैं। इस बात की भी जांच की जा रही है कि अशफाक को इतनी आसानी से हथियार कैसे मिल गए कि उसने मामूली बात पर मुश्ताक की हत्या कर दी।

पोते की जलाई चिता फिर उसी में कुद कर दादा ने दे दी जान, अधजली लाश देख दंग रह गए लोग, पीछे की वजह जान पुलिस का ठनका माथा 

श्रीगंगानगर में फिर से शुरू होगी हवाई सेवा, लालगढ़ जाटान हवाई पट्टी एयरपोर्ट में होगी कन्वर्ट

MS Dhoni Daughter: बड़े बड़े लोगों की नहीं होगी इतनी सैलरी… अपनी बेटी को पढ़ाई के लिए इतना फीस देते हैं MS Dhoni,जाने क्या है स्कूल की खासियत