India News (इंडिया न्यूज), Viral Videos Of Extremists In Bangladesh : बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बल्कि उन पर दिन-प्रतिदिन हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद विवाद और भी बढ़ गया है। गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हिंदू समुदाय पर हमला किया गया है। इतना ही नहीं, अब बांग्लादेश में हिंदुओं और इस्कॉन के खिलाफ खुलेआम नारे लगाए जा रहे हैं। हिंदुओं को कत्ल करने की धमकी दी जा रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इसमें सड़कों पर रैलियां निकालकर हिंदुओं को कत्ल करने की धमकी दी जा रही है। इसी कड़ी में इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने बुधवार को ऐसे ही वीडियो शेयर किए। इन वीडियो के सामने आने के बाद भारत के लोगों में गुस्सा है।

बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार का Amit Shah के लाल ने लिया बदला? IPL 2025 की मेगा नीलामी में हुआ बड़ा खेला

बांग्लादेश से सामने आ रहे वीडियो

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने भी मंगलवार देर रात एक वीडियो शेयर किया, जिसमें लोग नारे लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, ‘अभी चटगांव में इस्लामी भीड़ हिंदू बस्तियों की ओर बढ़ रही है और नारे लगा रही है- एकता एकता इस्कॉन-नाइट धोर, धोइरा धोइरा जोबाई कोर’, जिसका मतलब है ‘इस्कॉन-नाइट/हिंदुओं को एक-एक करके पकड़ो और उन्हें पकड़कर कत्ल करो।’ आज की रात बहुत तनावपूर्ण स्थिति है और बहुत लंबी रात है। कृपया बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए प्रार्थना करें।’

हिंसा से गुस्साए भारतीय

करीब 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कोलकाता के बेहाला इलाके में रैली निकाली और गिरफ्तार बांग्लादेशी हिंदू समुदाय के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल रिहाई की मांग की। रैली में शामिल लोगों ने ‘मशाल’ लेकर नारे लगाए और धार्मिक संगठन से जुड़े दास की रिहाई की मांग की और कहा कि भविष्य में अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं की ऐसी गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए।

वहीं, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने बांग्लादेश में हुई हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। पवन कल्याण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘बांग्लादेश के निर्माण में भारतीय सेना का खून बहा, हमारे संसाधन खर्च हुए, हमारी सेना के जवानों ने अपनी जान गंवाई। जिस तरह से हमारे हिंदू भाइयों और बहनों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे हम बहुत परेशान हैं।’

बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों का जुल्म जारी, चटगांव में 3 मंदिरों को बनाया निशाना