India News (इंडिया न्यूज), Afghanistan Attacks Pakistan : पाकिस्तान में एक बार फिर से जंग जैसे हालात हो गए हैं। सामने आ रही खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान की सेना पाकिस्तानी सीमा में घुस आई है और दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हो रही है। तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि सीमा पर जंग जैसे हालात हो गए हैं। ये पूरा मामला बलूचिस्तान के चाघी जिले का है।

बता दें कि चाघी वही इलाका है जो बलूचिस्तान में डूरंड लाइन के पास स्थित है। अफगान तालिबान ने डूरंड लाइन को अवैध घोषित कर दिया है। यहीं से अफगान सैनिकों के पाकिस्तान में घुसपैठ की पुष्टि हुई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है, हालांकि पाकिस्तान की ओर से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

क्वेटा-पेशावर पर तालिबान का दावा

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार अब डूरंड रेखा को मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने न केवल सीमा को अवैध बताया है, बल्कि क्वेटा और पेशावर जैसे प्रमुख पाकिस्तानी शहरों पर भी दावा ठोका है। तालिबान का आरोप है कि पाकिस्तानी सेना बार-बार उनके इलाके में घुसपैठ कर रही है।

इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान ने कहा कि तालिबान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) मिलकर उसकी सेना और चौकियों पर हमला कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच विश्वास की डोर अब लगभग टूटती नजर आ रही है।

झड़पों में अब तक मर चुके हैं 19 पाक सैनिक

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2024 में खोस्त और पक्तिया में सीमा पर हुई झड़पों में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। अब चाघी की घटना को उसी कड़ी में अगली कड़ी माना जा रहा है, इन सबके बीच खबर यह भी है कि अफगानिस्तान अब पाकिस्तान को पानी की सप्लाई रोकने की योजना बना रहा है। अगर यह कदम उठाया जाता है तो पाकिस्तान की कई सिंचाई और पेयजल परियोजनाएं ठप हो सकती हैं, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं।

पाकिस्तान पर भरोसा करके पछता रहे PoK के लोग, शहबाज-मुनीर को दिया अल्टीमेटम, 30 सालों का हाल सुनकर रो पड़ेंगे

दुनिया के सामने खुल गई पाकिस्तान की ISI की पोल…भारत नहीं बल्कि इस देश में आतंकियों को दे रहे थे ट्रेनिंग, सेना ने कर दिया काम तमाम