India News(इंडिया न्यूज),Afghan Embassy: भारत और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों चल रहे आंतरिक क्लेश को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। वहीं जिसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि, राजधानी दिल्ली में जल्दी ही अफगान दूतावास का परिचालन फिर से शुरू होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस बात का दावा तालिबान के उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने किया है।

पड़ोसी के साथ रखना चाहता है अच्छे संबंध

जानकारी के लिए बता दें कि, एक इंटरव्यू में स्टानिकजई ने बताया कि, हैदराबाद और मुंबई में अफगान वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने काबुल से निर्देश के बाद दूतावास का दौरा किया है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि, अफगानिस्तान पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है।

भारत में स्थायी रूप से बंद है अफगान दूतावास

जानकारी के लिए बता दें कि, अभी भारत मे अफगान दूतावास स्थायी रूप से बंद है। जिसके बाद अफगान दूतावास में परिचालन फिर से शुरू करने के बारे में अफगानी मंत्री का ये दावा कई सारे सवाल खड़े कर रही है। वहीं काबुल में पिछली अशरफ गनी सरकार की ओर से नियुक्त मामुंडजे पिछले कुछ महीनों से भारत से बाहर हैं। बता दें कि, शुक्रवार को दूतावास ने इसे स्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़े