India News (इंडिया न्यूज), Afghanistan Border: एक तरफ पहलगाम को लेकर पाकिस्तान पूरी दुनिया के निशाने पर है, वहीं दूसरी तरफ अब अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान से उसकी भिड़ंत हो गई है। आतंकवाद को लेकर आलोचना झेल रहे पाकिस्तान चौतरफा घिरा हुआ है। एक तरफ गिरती अर्थव्यवस्था और दूसरी तरफ आतंकवाद ने पाकिस्तान को दीमक की तरह चट कर रहा है। फिर पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हो रही है। इस बीच, तालिबान और पाकिस्तान की सीधी भिड़ंत होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, पाकिस्तान अब अफगानिस्तान सीमा पर तालिबान से सीधी भिड़ंत में उतर आया है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसकी सेना ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के 54 आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकी अफगानिस्तान से घुसपैठ कर उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा
दरअसल, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को यह जानकारी दी। आईएसपीआर के मुताबिक, 25 और 26 अप्रैल और 26 और 27 अप्रैल की दरम्यानी रात को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खैल इलाके में आतंकियों की भारी हलचल देखी गई। इसके बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 आतंकियों को मार गिराया।
भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
इसके अलावा, ये भी जानकारी सामने आ रही है कि ऑपरेशन के दौरान मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करके सराहनीय काम किया है। शरीफ ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी पाकिस्तानी जनता अपनी सेना के साथ खड़ी है।
इतना ही नहीं, शरीफ ने यह भी बताया कि पाकिस्तान को टीटीपी और बलूच लिबरेशन आर्मी से दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में बीएलए ने बलूचिस्तान के क्वेटा के पास मार्गट इलाके में पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला किया था। इस हमले में 10 जवान मारे गए थे। बीएलए ने दावा किया कि यह हमला रिमोट कंट्रोल वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस आईईडी से किया गया था।