India News (इंडिया न्यूज), Afghanistan Rains: अफगानिस्तान के पूर्वी क्षेत्र में बारिश ने कोहराम मचाया है। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पूर्वी अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद सोमवार (15 जुलाई) को कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 230 लोग घायल हो गए। सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख कुरैशी बडलून ने एएफपी को बताया कि सोमवार शाम को, जलालाबाद और नांगरहार प्रांत के कुछ जिलों में आंधी-तूफान के कारण हुई बारिश में 35 लोगों की मौत हो गई और 230 अन्य घायल हो गए। बडलून ने बताया कि भारी तूफान और बारिश के कारण पेड़, दीवारें और लोगों के घरों की छतें गिर गईं, जिससे लोगों की मौत हुई।

US President Election: रिपब्लिकन ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का एलान, ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस देंगे ट्रंप का साथ

बारिश ने मचाया कहर

सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख कुरैशी बडलून ने कहा कि संभावना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने आगे कहा कि घायलों और पीड़ितों के शवों को नांगरहार क्षेत्रीय अस्पताल और फातिमा-तुल-ज़हरा अस्पताल में लाया गया है। यह त्रासदी मई में अफ़गानिस्तान में अचानक आई बाढ़ के बाद हुई है। जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और देश में कृषि भूमि जलमग्न हो गई। जहाँ 80 प्रतिशत आबादी जीवित रहने के लिए खेती पर निर्भर है।

BJP Attack on Justin Trudeau: दिलजीत दोसांझ को ट्रूडो ने बताया पंजाबी सिंगर, बीजेपी ने कसा तंज