India News(इंडिया न्यूज),Afghanistan: पाकिस्तान से इन दिनों लाखों अफगानियों को निकाला जा रहा है। जिसके बाद एक बार फिर अफगानिस्तान सरकार की जबरदस्त नाराजगी सामने आई है। अफगानिस्तान सरकार का कहना है कि, पाकिस्तान से अफगानियों को निकालकर पाकिस्तान ने काबुल का अपमान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान ने शरणार्थी अफगानियों को निकाल दिया है और उनके आवासों पर बुलडोजर चला दिया है, जिससे अफगानिस्तान खफा है।

अफगानिस्तान का गुस्सा आया सामने

जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के इस निर्णय के बाद देश विदेश से इस विषय पर प्रतिक्रिया आने लगी। वहीं अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने इस मामले में अपना गुस्सा जाहीर करते हुए कहा कि, पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को हमने अपनी समस्या बताई, बावजूद इसके उन्होंने अफगानियों के निर्वासन को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। हमारे कहने के बाद भी अफगानियों को निकालना काबुल का अपमान है। इस्लामाबाद काबुल पर दबाव बनना चाहता है लेकिन काबुल झुकेगा नहीं।

शेर मोहम्मद ने दी थी चेतावनी

जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान के इस निर्णय के तुरंत बाद ही अफगानिस्तान के कार्यवाहक उप विदेश मंत्री शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई ने इस्लामाबाद को प्रवासी अफगानों के साथ उचित व्यवहार करने की चेतावनी देते हुए कहा था कि, अफगानिस्तान के पास एक मजबूत रक्षा बल और हथियार हैं। अफगानियों को निर्वासित करना पाकिस्तान की अंतरिम सरकार का एकतरफा फैसला था।

ये भी पढ़े