आठ लोग मौत के मुंह में जा समाए (after-all-why-were-the-bullets-fired-after-the-funeral)
इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:
After all, why were the bullets fired after the funeral? पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक जनाजे के दौरान गोलीबारी किए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 जख्मी हो गए। मामले के बारे में मालूम हुआ है दो गुटों में जमीनी विवाद में गोलियां चलाई गई हैं। इस गोलीबारी में 10 लोगों की हालत भी काफी गंभीर है।
10 की हालत गंभीर (after-all-why-were-the-bullets-fired-after-the-funeral)
स्थानीय समाचारों के मुताबिक, दो गुटों के लोगों के बीच अंतिम संस्कार की नमाज के दौरान जमीन के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गोलियां चलीं. घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से 10 की हालत गंभीर है।