India News (इंडिया न्यूज), Mark Carney On Trump : जस्टिन ट्रूडो के बाद अब उनकी जगह मार्क कार्नी कनाडा के पीएम पद संभालेंगे। लेकिन अब कनाडा-अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर जंग और तेज होने की संभावना जताई जा रही है। लिबरल पार्टी का नेता बनने के बाद मार्क कार्नी ने अमेरिका और बिना ट्रंप का नाम लिए हमला बोला है। मार्क कार्नी ने कहा कि कनाडा किसी भी तरह, किसी भी रूप में अमेरिका का हिस्सा कभी नहीं हो सकता है। इससे पहले ट्रंप ने तंज कसते हुए कई बार कनाडा को अमेरिका में शामिल होने की बात कही हैं। यहीं नहीं ट्रंप ने कनाडा के निवर्तमान पीएम जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कहकर संबोधित कर चुके हैं, जिसके बाद काफी हंगामा मचा था।

‘अमेरिका कनाडा नहीं है और ना ही हो सकता है’

कनाडा को लेकर लगातार ट्रंप की तरफ से हो रही बयानबाजी को लेकर मार्क कार्नी ने जवाब देने की कोशिश की है। कार्नी ने कहा कि, अमेरिका कनाडा नहीं है और ना ही हो सकता है। टैरिफ जंग पर भी कार्नी ने सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि जब तक अमेरिकी हमें सम्मान नहीं देंगे, तब तक हम उन पर जवाबी टैरिफ जारी रखेंगे। ट्रंप के बयानों के बाद से ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि, ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की इच्छा रख रहे हैं।

कार्नी ने आगे कहा कि, अमेरिकी कनाडा के संसाधन, पानी, जमीन चाहते हैं। अगर वे सफल हुए तो हमारे जीवन जीने के तरीके को नष्ट कर देंगे। हमें इससे किसी भी सूरत में बचना होगा। ट्रंप कनाडा के डेयरी और लकड़ी उत्पादों पर नए पारस्परिक शुल्क लगाने की धमकी दे रहे हैं लेकिन ट्रंप को सफल नहीं होने देंगे। कनाडा को कमजोर ना समझा जाए, कनाडाई मजबूत हैं। बता दें कि बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर रह चुके 59 वर्षीय कार्नी ने 85 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करके लिबरल पार्टी के नेता बनने का चुनाव जीता है।

खंडहर बन जाएगा भारत को 100 सालों तक चूसने वाला ये मुल्क, दुनिया के नक्शे से मिट जाएंगे ये 44 देश, नास्त्रेदमस की सबसे भयानक भविष्यवाणी

‘अमेरिकी हमें सिखाने की कोशिश ना करें’

अमेरिका पर हमला बोलते हुए कार्नी ने कहा कि अमेरिकी हमें सिखाने की कोशिश ना करें। अमेरिका अपनी स्वास्थ्य सेवा को देखे, वहां इलाज भी एक व्यवसाय है। इसके मुकाबले कनाडा की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली देखिए। दूसरी ओर ओटावा में इलाज कराना एक अधिकार है। उन्होंने अमेरिका को एक मेल्टिंग पॉट बताया।

‘अमेरिका पर अब भरोसा नहीं है’

कार्नी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अमेरिका को कोई गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि व्यापार हो या हॉकी आखिर में कनाडाई ही जीतेंगे। उन्होंने अमेरिका को एक ऐसा देश बताया, जिस पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता है। मार्क कार्नी ने कनाडा के लोगों से वादा करते हुए कहा, ‘हम कर सकते हैं कि हम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे। हम ऐसा करेंगे क्योंकि कनाडा अपने लोगों की ताकत पर बना है और लड़कर जीतना जानता है।

ट्रंप ने छोड़ा साथ फिर किसके दम पर यूक्रेन ने 6 दिनों में मार गिराए 10 हजार रूसी सैनिक, हुआ बड़ा खुलासा, सुन पुतिन के उड़ गए होश