India News (इंडिया न्यूज),Skydiver Jade Damarell:32 साल की एक महिला अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और फिर उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया, जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो। जेड डैमरेल नाम की यह महिला एक अनुभवी स्काईडाइवर थी, ब्रेकअप के ठीक एक दिन बाद उसने बिना पैराशूट खोले 10,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी, जिससे जेड की मौके पर ही मौत हो गई।
साउथ वेल्स की रहने वाली डैमरेल
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ वेल्स की रहने वाली डैमरेल छह महीने से 26 साल के बेन गुडफेलो, जो खुद भी स्काईडाइवर है, के साथ रिलेशनशिप में थी। साथ में स्काईडाइविंग का जुनून, क्रिसमस से एयरफील्ड के पास किराए की प्रॉपर्टी में साथ रहना और फिर अचानक सब खत्म हो जाना। सोचिए महिला पर क्या गुजरी होगी, जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
दोस्तों ने बताया कि बेन और डैमरेल दोनों एक दूसरे के लिए ही बने थे। दोनों हमेशा साथ रहते थे और एक रात सब कुछ बदल गया। बेन का ब्रेकअप हो गया और अगले ही दिन डैमरेल का चले जाना बेहद दुखद है।
पुलिस को मिला एक सुसाइड नोट
शुरुआत में इसे दुर्घटना माना गया लेकिन स्काईहाई स्काईडाइविंग ने बयान जारी कर कहा कि यह एक जानबूझकर किया गया कृत्य हो सकता है. जांच में स्काईडाइविंग उपकरण में कोई खराबी नहीं मिली. डैमरेल के दोस्तों का कहना है कि पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कपल के हाल ही में ब्रेकअप का जिक्र है।
बता दें कि 120 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गिरने से डैमरेल की मौके पर ही मौत हो गई। 400 से ज्यादा जंप कर चुके इस अनुभवी स्काईडाइवर ने इस साल 80 से ज्यादा जंप लगाए थे।