India News (इंडिया न्यूज),Israel: मिडिल ईस्ट में जंग का माहौल है। हमास के इजरायल पर हमले से शुरु हुआ ये जंग लगातार पूरे मध्य पूर्व में फैल रहा है।इस बीच इजराइल ने रविवार देर रात सीरिया के कई इलाकों पर हमला किया। यह हमला मध्य सीरिया में हुआ। इजराइली हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए। सीरिया की सरकारी मीडिया एजेंसी ने हमले की पुष्टि की।

विभिन्न इलाकों को बनाया गया निशाना

सरकारी मीडिया एजेंसी ने बताया कि सीरियाई हवाई क्षेत्र में घुसकर मध्य सीरिया के विभिन्न इलाकों को निशाना बनाया गया। इससे हमा प्रांत में एक हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया। वहां आग लग गई। सोमवार सुबह से ही दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अस्पताल प्रमुख फैसल हैदर के हवाले से मीडिया एजेंसी ने बताया कि पश्चिमी हमास प्रांत के मस्याफ नेशनल अस्पताल में करीब चार लोगों की मौत हो गई। हमले में 13 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे नागरिक थे या आतंकवादी।

कहां-कहां हुआ हमला

ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानी संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमलों में से एक में मस्याफ वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र और अन्य स्थलों को निशाना बनाया गया, जहां ईरानी मिलिशिया और विशेषज्ञ तैनात हैं, जो हथियार विकसित करने पर काम कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने तटीय शहर टार्टस के आसपास हमलों की सूचना दी।बता दें इजराइल ने हाल ही में सीरिया के सरकारी नियंत्रण वाले इलाकों में सैकड़ों हमले किए हैं। हालांकि, इजराइल ने इन हमलों की कभी जिम्मेदारी नहीं ली है।

तीन लोगों की मौत

एक दिन पहले ही ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजराइल पर मिसाइलों से हमला किया था। हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल के एक शहर पर रॉकेट दागे थे। हिजबुल्लाह के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी। हिजबुल्लाह ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने किरयात शमोना पर रॉकेट से हमला किया।

‘भारत के 50 लाख मुसलमान हो जाएं…’, India के मोस्ट वॉन्टेड Zakir Naik मास्टरप्लान लीक, अब क्या तबाह करने पर तुला ये आदमी?