India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। भारतीय वायुसेना ने रात करीब 1.30 बजे पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया और उनके लॉन्चपैड और हथियार नष्ट कर दिए। इस बीच एक शख्स ने वीडियो बनाकर डाला है कि वो पेशावर एयरपोर्ट पर है जहां दहशत का माहौल बरपा हुआ है। उसे इस्लामाबाद जाना था मगर भारत के मिसाइल अटैक के बाद फ्लाईट की पेशावर में इमरजैंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
वायरल video में दिखा दहशत का माहौल
व्यक्ति ने कहा कि इंडिया और पाकिस्तान की जंग छिड़ गई है। शख्स ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अपने 4 जंगी जहाज भेजे थे लेकिन उनमें से सिर्फ 2 ही वापस लौटे, बाकि दो लापता हैं। उसने यह भी बताया की रावलपिंडी से भी भारत पर हमला हो गया है। इस जानकारी के बाद शख्स वहां से भागने कि तैयारी करने लगा कि कहीं वहां भी बम न गिर जाए। इस वीडियो के जरिये देखा जा सकता है कि पाकिस्तान में कितनी दहशत है।
बता दें पाकिस्तान ने 30 अप्रैल से ही सतर्क होते हुए और सुरक्षा चिंताओं के चलते गिलगित और स्कार्दू के लिए सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया था। सुरक्षा कारणों से गिलगित, स्कार्दू और अन्य उत्तरी इलाकों के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। यह घोषणा करते हुए पाकिस्तान के विमानन और सुरक्षा अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी थी, लेकिन बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और संवेदनशील हवाई मार्गों पर बढ़ी सैन्य चौकसी के बीच यह कदम उठाया गया था
यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी
यात्रियों को सलाह दी गई थी कि वे अपनी उड़ानों के नए समय और अपडेट के लिए एयरलाइंस से संपर्क करें। उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही इस घोषणा के बाद सीमा के पास के गांवों में डर का माहौल फैल गया था। जो अब ऑपरेशन सिन्दूर के बाद और पुख्ता हो गया है।
Operation Sindoor के मद्देनजर PM Modi ने 3 देशों का दौरा किया रद्द