India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Army: पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान बुरे दौर से गुजर रहा है। हमले के बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए उस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। फिर कल बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया। अब बलूचों ने भी पाकिस्तान को गहरा जख्म दिया है। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना के एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया जिसमें 12 जवान मारे गए।
बलूच लिबरेशन आर्मी के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वॉड (एसटीओएस) ने बोलन के मच कुंड इलाके में रिमोट कंट्रोल आईईडी से बड़ा धमाका किया। इस धमाके के जरिए उन्होंने पाकिस्तानी सेना के वाहन को निशाना बनाया जिसमें 12 जवान मारे गए।
सैन्य अभियान पर जा रहे थे जवान
यह हमला उस वक्त किया गया जब जवान सैन्य अभियान पर जा रहे थे। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के कच्छी जिले के माच इलाके में सुरक्षा बल के वाहन पर आईईडी से घात लगाकर हमला किया गया। यह हमला मंगलवार को किया गया। लेकिन हमले की फुटेज अब सोशल मीडिया पर सामने आई है। फुटेज में दिख रहा है कि धमाके के बाद वाहन में सवार जवान कई मीटर हवा में उड़ गए। सैनिकों के भी चिथड़े उड़ गए।
सेना ने कही ये बात
हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने कहा कि बलूच लिबरेशन आर्मी के आतंकियों ने माच इलाके में सुरक्षा बलों के एक वाहन को विस्फोटकों से निशाना बनाया। सेना ने कहा था कि इस हमले में उसके 7 सैनिक मारे गए हैं। आतंकियों को मार गिराने के लिए इलाके की तलाशी ली जा रही है।