India News (इंडिया न्यूज), Pahalgam Terror Attack: मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को खत्म करने समेत कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिसका असर पाकिस्तान के पूरे नागरिक पर पड़ा है। इन फैसलों के बाद ही पाकिस्तान में हड़कंप मैच गया। सूत्रों के मुताबिक अब पाकिस्तान ने भी भारत को जवाब देने के लिए एयरस्पेस को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद किया

पाकिस्तान ने भारत से आने-जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। पाकिस्तान की शाहबाज सरकार के मुताबिक अब भारतीय फ्लाइट्स को पाकिस्तानी एयरस्पेस में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सिंधु जल संधि को निलंबित करने और कूटनीतिक संबंधों को कम करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान खफा है। पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ ने गुरुवार को एक हाई लेवल सुरक्षा मीटिंग भी बुलाई।

23 अप्रैल यानि बुधवार देर रात एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भारत की कार्रवाई को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया। पहलगाम हमले के बाद जेद्दा से तुरंत लौटते वक्त पीएम नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं गुजरा और दूसरा रूट चुना। इससे पहले मंगलवार 22 अप्रैल  को जेद्दा जाते समय प्रधानमंत्री का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था।

भारत ने किया था पाकिस्तान का हुक्का-पानी बंद

भारत ने बुधवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया और उसके साथ राजनयिक संबंधों में भारी कटौती, छह दशक से अधिक पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी चौकी को बंद करने सहित कई फैसले लिए। राजनयिक संबंधों में और कटौती के जरिए 1 मई तक पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या  को 55 से घटाकर 30 दिया जाएगा।

पहलगाम आतंकी हमले पर देश का खौल रहा खून, अब एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने कह दिया कुछ ऐसा, सुनकर 7वें आसमान पर पहुंचा लोगों का पारा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि सीसीएस ने संकल्प लिया है कि हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। मिस्री ने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से तब तक निलंबित रहेगी जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता।

इस 1 पत्तें को मुंह में डालकर चूसने मात्र से ये सोख लेगा सारा जिद्दी Cholesterol, लेकिन पहले जानें सही तरीका और करेक्ट टाइम!