India News (इंडिया न्यूज),Bangladesh:जहां पूरी दुनिया में महिलाओं को खेल से लेकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्हें हर गेम में आगे किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बांग्लादेश से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है. हाल ही में बांग्लादेश में लड़कियों के फुटबॉल खेलने पर हंगामा किया गया है।
जहां दुनिया के कई देशों में लड़कियां ओलंपिक से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल कई खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. वहीं, बांग्लादेश में महिलाओं को अपने ही शहर में फुटबॉल खेलने तक की इजाजत नहीं दी जा रही है।
लड़कियों के फुटबॉल मैच का हुआ विरोध
देश में 28 जनवरी को अकेलपुर उपजिला में तिलकपुर हाई स्कूल के मैदान में दो महिला टीमों के बीच फुटबॉल का मैच होने वाला था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही लोगों ने हंगामा मचाया और मैदान को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, मदरसा के छात्रों ने मैदान में तोड़-फोड़ की।
टी-स्टार क्लब नाम के एक स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब ने इस फुटबॉल मैच का आयोजन किया था, जिसकी तैयारियां वो पिछले 1 महीने से कर रहे थे. इसके लिए क्लब लोगों के बीच टिकट भी बेच रहा था. जो ग्राउंड सीटिंग के लिए 30 रुपये और कुर्सियों के लिए 70 रुपये में टिकट बेचे जा रहे थे. टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले जॉयपुरहाट और रंगपुर की दो महिला टीमों के बीच मैच होना था. हालांकि, आयोजकों ने कहा कि इस मैच का स्थानीय लोगों के एक वर्ग ने विरोध किया. विरोध करने वाले लोगों ने खेलों में महिलाओं की हिस्सेदारी पर आपत्ति जताई।
विरोधियों ने मैदान में की तोड़-फोड़
28 जनवरी को 4 बजे के करीब मदरसे के छात्रों सहित प्रदर्शनकारी तिलकपुर रेलवे स्टेशन के पास इंडिपेंडेंस स्क्वायर पर इकट्ठा हुए और उन्होंने भीड़ को संबोधित किया और महिला फुटबॉल मैच को “इस्लामिक विरोधी” करार दिया।एक विरोधी ने कहा, इस्लाम हमें महिलाओं को मर्यादा के दायरे में रखना सिखाता है। महिलाओं के खेल को बढ़ावा देकर आप अनैतिकता को बढ़ावा दे रहे हैं। हम आपको चेतावनी देते हैं कि इन गतिविधियों को बंद करें वरना इसका विरोध किया जाएगा।इसी के बाद महिलाओं के फुटबॉल मैच का विरोध करने वाला ग्रुप उस मैदान तक पहुंचा जहां फुटबॉल मैच होने वाला था और लोगों ने मैदान में तोड़-फोड़ की।
टी-स्टार क्लब के अध्यक्ष और स्थानीय बीएनपी नेता समीउल हसन इमोन ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के इस एक्शन से 1 लाख टका से अधिक का नुकसान हुआ है। अकेलपुर पुलिस थाना प्रभारी अनीसुर रहमान ने कहा कि मदरसे के छात्र और स्थानीय इस्लामवादी लोग मैदान के बाड़ को तोड़ने में शामिल थे। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोई औपचारिक शिकायत इस मामले में दर्ज नहीं की गई है।
दिल्ली में हो रहे इस ‘पाप’ पर पहली बार ये क्या हो गए PM Modi? अरविंद केजरीवाल को लगेगा सबसे बड़ा शॉक