Imran Khan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरूवार को हुए जानलेवा हमले के बाद से हालात काफी नाजुक हैं। हमले के अगले दिन शुक्रवार को इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उन पर उस दिन जानलेवा हमला हुआ। पाक पूर्व पीएम इमरान ने बताया कि जिस वक्त वह अपने कंटेनर पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे, उसी वक्त अचानक साइड से उन पर एक शख्स ने गोली से हमला कर दिया।
आपको बता दें कि हमले के दौरान इमरान खान के पैर पर गोली लगी, जिससे वह नीचे गिर गए। इमरान ने बताया कि गोली लगने के बाद जिस समय वह नीचे गिरे तो उन्होंने देखा कि दूसरी तरफ से भी उन पर गोलीबारी हो रही है। इस दौरान एक के बाद एक कई गोलियां इमरान खान के सिर के ऊपर से निकल गईं।
एक भी गोली लगती तो बचना था मुश्किल- इमरान
उन्होंने आगे कहा कि उनमें से अगर एक भी गोली उन्हें लग जाती तो उनका बचना बेहद ही मुश्किल था। पाक पूर्व पीएम ने बताया कि हमले में उनके पैर में 4 गोलियां लगी हैं। किसी साजिश के तहत उन पर ये हमला किया गया है। इमरान खान ने बताया कि वह जानते हैं कि उनके पर किसने यह हमला कराया है। मीडिया में वह पहले भी उन लोगों का नाम ले चुके हैं। जो उनकी हत्या की साजिश में शामिल थे।
हमले के बाद फवाद चौधरी ने लगाया आरोप
बता दें कि इमरान खान की पार्टी PTI के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने इस हमले के बाद आरोप लगाते हुए कहा कि “यह हमला खान पर एक सुनियोजित हत्या का प्रयास था और वह बाल-बाल बच गए। हमला किसी नौ एम.एम. की पिस्तौल से नहीं बल्कि एक स्वचालित हथियार से किया गया”