India News (इंडिया न्यूज),India Pakistan Conflict:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पहले भारत में रह रहे पाकिस्तानियों और फिर भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पाकिस्तानी वेबसाइट्स को बैन कर दिया गया है। इसी कड़ी में एक बार फिर भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक्स अकाउंट को बैन कर दिया है।
जेल में बंद इमरान खान का एक्स अकाउंट ब्लॉक
भारत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत विरोधी गतिविधियों और बयानों को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इमरान खान फिलहाल जेल में हैं।
कई पाकिस्तानी हस्तियों का सोशल मीडियो बैन
इससे पहले भी सरकार ने भारत में कई पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स और यूट्यूब को बैन किया था। जिसमें हानिया आमिर और माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भी शामिल हैं। पाकिस्तानियों के लगातार बयानों के चलते भारत सरकार की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के ‘एक्स’ अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है। एक दिन पहले उन्होंने दावा किया था कि इस्लामाबाद के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है, जिससे पता चलता है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के 24 से 36 घंटे के भीतर नई दिल्ली पड़ोसी देश पर सैन्य हमला कर सकता है।
भारत की ओर से लगातार कार्रवाई
भारत ने पाकिस्तान के करीब 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद यह कार्रवाई की गई। देश में जिन खिलाड़ियों के सोशल मीडिया हैंडल ब्लॉक किए गए हैं, उनमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, शोएब अख्तर समेत कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।इससे पहले आतंकी हमले के बाद शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, बासित अली और शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल भी भारत में प्रतिबंधित किए गए थे। पाकिस्तान के अन्य प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों की सूची में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज और जियो न्यूज जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
इस शक्तिशाली महिला ने तोड़ा Trump का घमंड,दिया है ऐसा जख्म जिसे सदमे में सबसे ताकतवर देश
PM Modi ने पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए उठाया बड़ा कदम, इस एक फैसले से पड़ोसी देश में आ गया भूचाल