India News (इंडिया न्यूज),hafiz saeed:जमात-उद-दावा कमांडर और हाफिज सईद का भतीजा अबू क़ताल पाकिस्तान के झेलम में मारा गया है। वह कई आतंकी हमलों में शामिल था, खास तौर पर 2024 रियासी आतंकी हमला। यह हमला उसकी निगरानी में ही किया गया था। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नदीम को अबू क़ताल के नाम से भी जाना जाता है। वह जमात-उद-दावा कमांडर और हाफिज सईद का भतीजा है और बेहद खास है।

इस तरह हुई हत्या

खबर है कि वह पाकिस्तान के झेलम में मारा गया। उसे और उसके एक साथी को मंगला बाईपास के पास गोली मार दी गई। अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनकी वीगो कार पर फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हमलावर भागने में सफल रहे, जबकि शवों और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों के मुताबिक, पीड़ितों को खास तौर पर निशाना बनाया गया था। अबू क़ताल पिछले 25 सालों से कश्मीर के कोटली में रह रहा था।

26/11 हमले में शामिल था अबू

घटना के बाद दीना, मंगला और जिले के अन्य हिस्सों में सुरक्षा हाई अलर्ट कर दी गई है। इस हमले में हाफिज सईद मारा नहीं गया है, फिलहाल वह लाहौर में है। अबू क़ताल किन घटनाओं में शामिल था? अबू क़ताल कई बड़ी आतंकी घटनाओं में शामिल था। वह मुंबई में 26/11 हमले में शामिल था। इसके साथ ही 9 जून 2024 को बस से लौट रहे तीर्थयात्रियों पर हुए हमले में भी अबू क़ताल का नाम सामने आया था। ये यात्री जम्मू-कश्मीर के रियासी में शिव-खोड़ी मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। एनआईए के मुताबिक 2023 में राजौरी हमले में भी अबू क़ताल की संलिप्तता सामने आई थी। अबू क़ताल एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। अबू क़ताल लंबे समय से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर था। भारत की सुरक्षा एजेंसियां ​​उसकी तलाश कर रही थीं। ऐसे में अबू क़ताल का मारा जाना भारत के लिए अच्छी खबर है।

हाफिज सईद के मारे जाने की खबर

अबू क़ताल के मारे जाने के बीच ऐसी खबरें भी आईं कि लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा (JUD) का संस्थापक हाफिज सईद भी इस हमले में मारा गया, लेकिन कहा जा रहा है कि वह लाहौर में सुरक्षित है। हाफिज सईद भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है।

 डरपोक थे वे पाकिस्तान चले गए हम बहादुरों की औलादें…असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भड़के कथावाचक प्रदीप मिश्रा, दिया कड़ा जवाब

Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 16 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!