(इंटरनेशनल डेस्क, इंडिया न्यूज) बीते बुधवार को ब्रिटेन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर जांच के दौरान कई किलोग्राम रेडियो एक्टिव यूरेनियम पकड़ा गया, जो कि पाकिस्तानी विमान से ब्रिटेन पहुंचा था। यह विमान ओमान के मस्कट एयरपोर्ट होते हुए ब्रिटेन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर पहुंचा था। मामला सामने आने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। फौरन विमान को एयरपोर्टे प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। आगे की जांच जारी है।

सामने आई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पैकेट पर ब्रिटेन स्थित ईरानी फर्म का पता लिखा है। संदेह जताया जा रहा है कि यह पैकेट पाकिस्तान में तैयार किया गया, जो ओमान से यहां तक पहुंचा। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह पैकेट ब्रिटेन में किसे भेजा गया था।

लंदन पुलिस बोली मात्रा कम होने के कारण बड़ा खतरा नहीं

लंदन पुलिस ने जांच में पाया कि यूरेनियम का पैकेट छोटा था, और संख्या भी 1 ही थी। इसलिए चिंता की बात नहीं है, लेकिन जांच कर यह जरूर पता किया जा रहा है कि जिसके पास यह पैकेट पहुंचना था वो इसका क्या इस्तेमाल करते हैं।