India News (इंडिया न्यूज),India Pakistan Conflict: पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय राफेल को लेकर विवादित बयान देकर पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं। अजय राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल लड़ाकू विमान को ‘खिलौना’ करार दिया था और कहा था कि ‘राफेल को नींबू-मिर्च बांधकर हवाई अड्डों पर खड़ा कर दिया गया है।’ उनके इस बयान को पाकिस्तानी मीडिया ने इसे भारत के खिलाफ दुष्प्रचार के तौर पर इस्तेमाल किया। अजय राय के इस बयान के बाद से पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि  ‘राफेल विमानों को नींबू-मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा कर दिया गया है।’ पाक मीडिया ने अजय राय के बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘पूरा देश आतंकवाद का शिकार है और मोदी सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है।’ अब राय के इस बयान के बाद से बीजेपी भड़की हुई है। वहीं कांग्रेस सफाई देने में लगी है।

अजय राय ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की कथित निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सरकार ने राफेल लड़ाकू विमानों पर नींबू-मिर्च लटकाकर उन्हें हवाई अड्डों पर खड़ा कर दिया है। आतंकी हमले बढ़ रहे हैं, लेकिन इन विमानों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।’ राय ने खिलौना राफेल विमान दिखाकर केंद्र पर कटाक्ष किया और कहा कि सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करती है।

भड़के भाजपा के नेता

राय के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘अजय राय ने राफेल को खिलौना बताकर देश की सेना का अपमान किया है। यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया इसका इस्तेमाल दुष्प्रचार के लिए कर रहा है और कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है।’

भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, ‘वे देश की सेना का मनोबल कमजोर करने में लगे हुए हैं। मनमोहन सिंह ने जेट देने से मना कर दिया था। जहां जरूरत होगी, वहां स्ट्राइक की जाएगी, लेकिन इन देशद्रोहियों से निपटना जरूरी है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बार जब पाकिस्तान पर हमला हो तो अजय राय को नींबू की जगह फाइटर प्लेन से बांधकर भेजा जाना चाहिए। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी और अजय राय मीडिया अटेंशन के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। जब उन्हें किसी सरकार पर भरोसा नहीं होता तो वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देगी, तब वे चुप हो जाएंगे। तब तक वे खिलौनों से खेलते रहें और हम अपना काम करते रहेंगे।’

सफाई दे रहें हैं कांग्रेस के बड़े नेता

अजय राय के बयान पर सफाई देते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने सीडब्ल्यूसी में बयान दिया और हम सभी उस बयान पर कायम हैं और यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि हम सरकार द्वारा की गई किसी भी कार्रवाई का समर्थन करते हैं, बल्कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह बहुत ही निर्णायक, सख्त कार्रवाई करे और इसे तेजी से करे।’

पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों, जिनमें से ज्यादातर हिंदू थे, को उनका धर्म पूछकर मार दिया गया था। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) शामिल था। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं और एक बड़े सैन्य ऑपरेशन के संकेत दिए हैं। ऐसे में राफेल पर अजय राय के बयान से न सिर्फ भारत में विवाद हुआ, बल्कि पाकिस्तानी मीडिया ने इसे प्रोपेगेंडा के तौर पर इस्तेमाल किया। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट ने अजय राय को अपने प्रोपेगेंडा का ‘स्टार’ बना दिया।

‘जब पहलगाम में गोलियां चल रही थीं, तब वो यूरोप में छुट्टियां मना रहे थे…’ शिवसेना शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे पर बोला बड़ा हमला, गरमाया महाराष्ट्र का सियासी गलियारा

18 साल बाद राहु करेगा राशि परिवर्तन! इन 3 राशियों की जीवन में मचेगी उथल-पुथल इस तारीख से हर काम से पहले फूंक-फूंक कर रखें कदम, वरना…

18 साल बाद राहु करेगा राशि परिवर्तन! इन 3 राशियों की जीवन में मचेगी उथल-पुथल इस तारीख से हर काम से पहले फूंक-फूंक कर रखें कदम, वरना…