India News (इंडिया न्यूज)Ajit Doval Warned Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने बुधवार (7 मई 2025) को ऑपरेशन सिंदूर चलाया। इसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कई देशों के एनएसए से बात की। वहीं, चीन से बातचीत में साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाता है तो हम जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के एनएसए ने अपने समकक्षों को इस कार्रवाई और उसे अंजाम देने के तरीके की जानकारी दी। जो पूरी तरह संयमित था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया कि अगर पाकिस्तान तनाव बढ़ाने का फैसला करता है तो वह इसका कड़ा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। रूसी एनएसए सर्गेई शोइगू ने चीन की सीपीसी सेंट्रल कमेटी के पॉलिटिकल ब्यूरो के सदस्य और विदेश मंत्री वांग यी से बात की। इसके अलावा भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुअल बोने से भी संपर्क किया और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई।
ऑपरेशन सिंदूर पर शहीद विनय नरवाल के परिजनों ने कहा- ‘न्याय मिला’…पाकिस्तान को यह ‘सबक’ जरूरी था, सरकार ने दिखा दिया कि वह ‘हर शहादत’ का रखती है हिसाब
‘भारत की कार्रवाई बहुत ही नपी-तुली, सटीक और जिम्मेदाराना रही है’
चीन से पहले एनएसए अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से फोन पर बात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। अमेरिका में भारतीय दूतावास ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि भारत ने किसी पाकिस्तानी नागरिक या सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया, केवल आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया। भारत की कार्रवाई बहुत ही नपी-तुली, सटीक और जिम्मेदाराना रही है। इसके अलावा अजीत डोभाल ने ब्रिटेन, सऊदी अरब और जापान के एनएसए से भी बात की।
चीन ने पाकिस्तान को संयम बरतने की सलाह दी
भारत के हवाई हमले के बाद दूसरे देशों की तरह चीन ने भी पाकिस्तान का साथ छोड़ दिया है। पाकिस्तान के सबसे करीबी देश चीन ने उन्हें संयम बरतने की सलाह दी है। चीन का कहना है कि पाकिस्तान ऐसा कुछ न करे जिससे युद्ध की स्थिति पैदा हो। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी देश हैं और भविष्य में भी दोनों पड़ोसी बने रहेंगे।