India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Latest News : एक समय में दोनों मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रचते थे, लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए हैं। यहां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई की। दरअसल पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक के बाद एक कई धार्मिक गुरुओं की हत्या हो रही है। इन घटनाओं के बाद आतंकी संगठन अलकायदा पाकिस्तान सरकार से नाराज हो गया है। अलकायदा ने शाहबाज शरीफ सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी खुफिया एजेंसी चुन-चुन कर विरोधियों की हत्या कर रही है। आतंकी संगठन ने कहा है कि अगर कोई मौलाना सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसकी आवाज हमेशा के लिए दबा दी जाती है।
आईएसआई और सेना पर आरोप
पाकिस्तान में लगातार हो रही हत्याओं के बीच अलकायदा ने 68 पन्नों की एक मैगजीन प्रकाशित की है। इसमें पाकिस्तानी सरकार, आईएसआई और सेना पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मैगजीन में कहा गया है कि पाकिस्तान में धार्मिक गुरुओं या धार्मिक विचारों की हत्या की जा रही है। इन हत्याओं के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। अलकायदा ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना की यह पुरानी आदत है, जब भी कोई उनके खिलाफ जाता है या उनके गलत कामों को रोकने की कोशिश करता है, तो वे उसकी आवाज को हमेशा के लिए दबा देते हैं। यहां तक कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और सेना मिलकर उस व्यक्ति या संगठन को जान से मारने से भी नहीं हिचकिचाती।
अज्ञात बंदूकधारी एक-एक करके बना रहे निशाना
आतंकी संगठन ने पत्रिका में सरकार से कई सवाल पूछे हैं। अलकायदा ने कहा है कि सेना या आईएसआई हमलावरों को क्यों नहीं पकड़ पा रही है? इसका जवाब खुद देते हुए उन्होंने कहा कि हमलावरों को उन्होंने ही किराए पर रखा है। हमलावर उन्हीं लोगों में से है। ऐसे में वे उसे कैसे पकड़ सकते हैं। आतंकी संगठन ने कहा कि यह कैसे संभव है कि कोई व्यक्ति या संगठन लगातार पाकिस्तान में धार्मिक गुरुओं या उनके प्रचारकों या संगठनों में उच्च पदों पर बैठे लोगों की हत्या कर रहा है। सेना, सरकार और आईएसआई उन्हें अज्ञात बंदूकधारी बता रही है।
हाल के दिनों में पाकिस्तान में लगातार आतंकी संगठन अलकायदा, लश्कर और जैश से जुड़े लोगों की हत्या हो रही है। इन हत्याओं में बार-बार अज्ञात बंदूकधारी सामने आ रहे हैं। खबरों की मानें तो पिछले कुछ महीनों में वहां एक दर्जन से ज्यादा ऐसी हत्याएं हो चुकी हैं। वहीं, पाकिस्तानी सेना और सुरक्षा बल इन घटनाओं के लिए दूसरे देशों को जिम्मेदार ठहराते हैं।
साल 2025 में इस देश पर छा जाएगा मुस्लिम शासन! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने मचाया बवाल