India News (इंडिया न्यूज़) Alexei Navalny is Dead: रूसी विपक्षी राजनेता और पुतिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी की जेल में मृत्यु हो गई। इन दिनों नवलनी यमालो-नेनेट्स क्षेत्र की जेल में सजा काट रहे थे। इस बात की जानकारी यमालो-नेनेट्स स्वायत्त जिले की संघीय प्रायद्वीपीय सेवा ने दी है।

टहलने के दौरान बेहोश

अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान में उन्होंने कहा कि नवलनी को शुक्रवार को टहलने के बाद “अस्वस्थ महसूस हुआ और “लगभग तुरंत होश खो बैठे”। साथ ही यह भी बताया गया कि मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया था। हालांकि इस वक्त तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी जुटाई जा रही है।