India News (इंडिया न्यूज), America On India Pakistan Relations: पाकिस्तान अपनी हरकतों की वजह से दुनिया में बदनाम हो चुका है। अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को प्रसाद दे दिया है। अमेरिका ने दुनिया की कई बड़ी और ताकतवर हस्तियों के सामने ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर पाकिस्तानी जनरल असीम मुनीर कांप गए। अमेरिका की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि अगर भारत के इस पड़ोसी की ओर से गलतियां नहीं सुधारी गईं तो इसका अंजाम असीम को ही भुगतना पड़ेगा। सिर्फ भारत की तरफ रुख ही नहीं अमेरिका ने पाक को और भी कई निर्देश दिए हैं।

दरअसल, हाल ही में शहबाज शरीफ, मरियम नवाज, ISI चीफ और विदेश सचिव अचानक सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान सऊदी अरब के साथ-साथ अमेरिका के अधिकारियों ने भी पाक लीडरशिप से मुलाकात की और टेबल पर कई महत्वपूर्ण बातें रखी गईं, जिसमें भारत, चीन, इजरायल, ईरान और आतंकवाद से जुड़े मुद्दे शामिल थे। अमेरिका की तरफ से ये साफ कह दिया गया कि अगर पाकिस्तान ने मागों पर अमल नहीं किया तो जनरल असीम मुनीर के खिलाफ तगड़ा कदम उठाया जाएगा।

‘पूरी दुनिया में लगाएंगे टैरिफ, जो होगा …’, डोनाल्ड ट्रंप ने हड़काया, दे दी खुली धमकी!

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका की मागों में इजरायल को मान्‍यता देने की बात कही गई है। इसके अलावा अमेरिका चाहता है कि गाजा में शांतिरक्षक सेना तैनात के हालातों में पाकिस्तान को भी वहां अपनी सेना भेजनी होगी। इस दौरान अमेरिका और सऊदी अरब ने भारत के साथ रिश्ते खराब करने पर भी पाकिस्तान को फटकार लगाई है और कहा है कि कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को तुरंत बंद करो और भारत के साथ रिश्ते सामान्य करो। अमेरिता ने और कई शर्तें भी रखते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान नहीं माना तो सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ बैन लगा दिया जाएगा।

ये है दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों की लिस्ट, ‘आतंक का गढ़’ ये मुस्लिम देश भी भारत से ज्यादा सेफ, खुद देख लीजिये आंकड़े