India News (इंडिया न्यूज), US China Tariff War: टैरिफ वॉर को लेकर अमेरिका और चीन के बीच फिर तनाव बढ़ने लगा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (30 मई 2025) को चीन पर अमेरिका के साथ हुए समझौते का पूरी तरह उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चीन अब ‘मिस्टर नाइस गाइ’ नहीं रहेगा। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा कि दो हफ्ते पहले चीन गंभीर आर्थिक खतरे में था। उन्होंने कहा कि हमने जो ऊंचे टैरिफ लगाए थे, उससे चीन के लिए दुनिया के नंबर एक देश अमेरिका के बाजारों में कारोबार करना लगभग असंभव हो गया था।

‘चीन को बचाने के लिए किया गया था सौदा’

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमने वास्तव में चीन के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाया था, जो उनके लिए खतरनाक साबित हुआ। वहां (चीन) कई कारखाने बंद हो गए और लोगों में अशांति फैल गई। मैंने देखा कि वहां क्या हो रहा था और मुझे यह पसंद नहीं आया। मैंने चीन को उस स्थिति से बचाने के लिए सौदा किया क्योंकि मुझे लगा कि स्थिति और खराब हो सकती थी। इस सौदे की वजह से सब कुछ जल्दी ठीक हो गया और चीन सामान्य रूप से कारोबार करने लगा।” चीन ने व्यापार समझौते का उल्लंघन किया- ट्रंप

उन्होंने कहा, “यह अच्छी खबर है, लेकिन बुरी खबर यह है कि चीन ने हमारे साथ अपने व्यापार समझौते का पूरी तरह उल्लंघन किया है। मिस्टर नाइस गाइ बनने के लिए इतना ही काफी है।” ट्रंप के पोस्ट के कुछ ही घंटों बाद अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में बताया कि चीन के साथ व्यापार वार्ता फिलहाल रुकी हुई है।

धरती पर सबसे भूख शहर है गाजा, खाने के लिए एक दूसरे को मार रहे लोग, UN ने के दावे से चौंक उठी दुनिया

‘टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका के बीच हुआ था समझौता’

इस महीने की शुरुआत में टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच समझौता हुआ था, जिसके तहत 90 दिनों के लिए लगाए गए टैरिफ को अस्थायी तौर पर कम करने पर सहमति बनी थी। इसमें अमेरिका ने चीनी आयात पर टैरिफ को 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी करने का फैसला किया और चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को 125 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने का फैसला किया।

सिंधु जल संधि को लेकर फिर निकले पीएम शहबाज के आंसू… PAK की गाजा से कर डाली तुलना, भारत को धमकी देते हुए कही ये बात